वाराणसी I वाराणसी स्थित आर.के नेत्रालय यूनिट ऑफ़ डॉ. अग्रवाल आई केयर में, शुक्रवार को गरीब और असहाय 16 लोगों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। हर सप्ताह आयोजित किए जाने वाले इस सेवा कार्यक्रम में आर.के नेत्रालय के निदेशक डॉक्टर आर.के ओझा के निर्देशन में न केवल ऑपरेशन किए जाते हैं, बल्कि जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए जाते हैं। इस बार भी सभी 16 मरीजों को ऑपरेशन के पश्चात् उनकी आंखों की देखभाल के लिए उप-निदेशक एम.के पाण्डेय द्वारा जरूरी दवाएं और चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
इस सेवा में शामिल सभी मरीज चंदौली के शाहबगंज क्षेत्र से आए थे और इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने जीवन में नए दृष्टिकोण की उम्मीद लेकर लौटे। आर.के नेत्रालय द्वारा इस प्रकार की सेवा लगातार जारी है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलता है। इस पहल से समाज में नेत्र स्वास्थ्य और देखभाल के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।