वाराणसी। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद वाराणसी में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सोमवार को देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मां आदिशक्ति की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल चुकी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हैं। हर गली और चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
बता दें कि, बीते रविवार की रात देवनाथपुरा और मदनपुरा इलाकों में दो समुदायों के बीच पथराव और झड़प हुई थी, इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है। यह विवाद गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल के पास हुआ था, जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा घटना में शामिल सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार गश्त की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि विसर्जन के दौरान कोई नई हिंसा न हो और शहर में शांति बनी रहे।