वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने विभाग में चार जिलों के अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बिजली कनेक्शन देने में हुई गड़बड़ी के चलते की गई है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने बिना आर्मर्ड केबिल और बिना मीटर लगाए कनेक्शन प्रदान किए, जिससे विभाग को वित्तीय हानि के साथ-साथ छवि का भी नुकसान हुआ है।
झटपट पोर्टल के माध्यम से बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं ने अप्रैल और अगस्त 2024 के बीच आवेदन किया था। इसके बाद, संबंधित जिलों के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारियों द्वारा एक से चार सितंबर तक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सामने आया कि संबंधित अवर अभियंताओं ने बिना आर्मर्ड केबिल और मीटर के कनेक्शन दे दिए थे।
प्रबंध निदेशक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि चार जिलों बांसी सिद्धार्थनगर, जौनपुर, गाजीपुर और गोपीगंज में अवर अभियंताओं ने नियमों की अनदेखी की और अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से पालन नहीं किया। इस गड़बड़ी के लिए दोषी पाए गए अवर अभियंताओं में बांसी सिद्धार्थनगर के अशोक कुमार, जौनपुर के नईम अख्तर, गाजीपुर के कुलदीप कुमार और गोपीगंज भदोही के भ्रितराज राम शामिल हैं। इन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है और इन्हें डिस्कॉम मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
प्रबंध निदेशक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से न केवल विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारने की दिशा में कदम उठाया गया है, बल्कि इस बात की भी कोशिश की गई है कि भविष्य में ऐसी गलती न हो और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले।