वाराणसी I विहंगम योग के शताब्दी समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 70 एकड़ के क्षेत्र में बने यज्ञ क्षेत्र में 25 हजार यज्ञ वेदियां तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें 108 ब्लॉकों में बांटा गया है। इन सभी ब्लॉकों का नाम भारतीय प्राचीन ऋषि-महर्षियों के नाम पर रखा गया है।
स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां में सज-धजकर तैयार हो गया है और यहां 19 देशों के एक लाख से अधिक अनुयायी भाग लेने के लिए पहुंचने लगे हैं। इन देशों में अमेरिका, कनाडा, नेपाल, स्विटजरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, दुबई और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज के निर्देशन में यज्ञ क्षेत्र की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस महायज्ञ के लिए 11 टन गाय का देशी घी, हिमालय की दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बनी हवन सामग्री और 250 टन यज्ञ समिधा मंगाई गई है।
समारोह की शुरुआत 6 दिसंबर को ‘अ’ अंकित सफेद ध्वजा फहराकर होगी। 7 दिसंबर को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।