वाराणसी। आदमपुर इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चे की जल निगम की टंकी में गिरकर मौत हो गई। बच्चा निगम कार्यालय की छत पर पतंग उड़ा रहा था, और टंकी का ढक्कन खुला था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 2000 लीटर क्षमता वाली टंकी में गिर गया।
सोमवार को कुछ बच्चे एक साथ छत पर पतंग उड़ा रहे थे, और आसमान में पतंग को एक-दूसरे से आगे ले जाने की होड़ में थे। इनमें से एक बच्चा बाबू था, जिसकी पतंग कट गई। जल्दी-जल्दी मांझा लपेटते हुए वह छत के किनारे तक पहुंच गया, और अचानक उसका पैर फिसलकर वह टंकी में गिर गया।
हादसे के समय चंदू भी वहीं था और उसने बताया, “बाबू पतंग उड़ा रहा था और मैं चिल्ला रहा था कि पीछे देखो, लेकिन वह पहले ही टंकी के अंदर गिर चुका था। हम लोग उसे निकालने में असमर्थ थे। फिर हम उसकी पहचान वालों को बुलाने दौड़े, और सीढ़ी लगाकर कुछ लोग उसे बाहर लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।”
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आदमपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मोहल्ले वालों का कहना है कि जल निगम की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था, और इसे सुधारने के लिए कई बार शिकायत की गई थी। यह टंकी आदमपुर वार्ड को पानी की आपूर्ति करती है।
घटना के बाद जल निगम के पंप ऑपरेटर अंकुश कुमार ने कहा, “यहां बच्चे अक्सर जल निगम की छत पर चढ़कर पतंग उड़ाने आते हैं, मना करने पर भी वे नहीं मानते। रोजाना बच्चे छत पर चढ़ते हैं, और इस बार भी हादसा हो गया।”