उत्तर प्रदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। हाल ही में, 3 जनवरी को 42 वरिष्ठ अधिकारियों का एक साथ तबादला किया गया था। इसके बाद अब एक बार फिर 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत आईएएस विवेक को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को विन्ध्याचल मंडल और आईएएस अजीत कुमार को चित्रकूट धाम मंडल का आयुक्त बनाया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इन 11 अधिकारियों का हुआ तबादला

मंगलवार को हुए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादलों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। आईएएस अशोक कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पद से मुक्त कर दिया गया। वहीं, आईएएस लीना जौहरी को स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाया गया। उनकी जगह आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग और महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया।

आईएएस मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। आईएएस नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव नियोजन विभाग का कार्यभार सौंपा गया। मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई। कानपुर मंडल के कमिश्नर पद का अतिरिक्त प्रभार आईएएस विजेंदर पांड्या को दिया गया। वहीं, डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से हटा दिया गया।

3 दिन पहले 42 अधिकारियों का हुआ था बड़ा तबादला

इससे पहले, 3 जनवरी को 42 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें सबसे प्रमुख नाम आईएएस संजय प्रसाद का था। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रमुख सचिव गृह विभाग के पद से हटाए गए संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई। उन्हें गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का प्रभार सौंपा गया। इससे पहले, वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, प्रोटोकॉल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर तैनात थे। उस दौरान गृह विभाग का कार्यभार अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार संभाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *