वाराणसी I बनारस में 13वें राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (NSC) का उद्घाटन गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। इस दौरान देश-विदेश के वैज्ञानिकों, बीज संस्थानों के प्रतिनिधि और शोध छात्र शामिल हुए। बनारस में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (NSC) में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी ऑनलाइन जुड़े।
यह सम्मेलन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (NSRTC) और IRRI द्वारा आयोजित किया गया है। सम्मेलन में बीज क्षेत्र में सहयोग, साझेदारी और ज्ञान के आदान-प्रदान पर चर्चा हो रही है, साथ ही बीज उद्योग को आने वाली चुनौतियों पर भी विचार किया जा रहा है।
IRRI की निदेशक डॉ. यवोन पिंटो ने कृषि में नवाचार और साझेदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के परिणाम केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी असर डालेंगे। कार्यक्रम में नेपाल, फिलीपींस, बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।