काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 युवाओं को मिला रोजगार, खिले चेहरे

वाराणसी। काशी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), करौंदी में आयोजित दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेला युवाओं के लिए उम्मीदों की नई किरण लेकर आया। इस मेले में 15187 युवाओं को सेवायोजित किया गया, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। रोजगार मेले का आयोजन 4-5 जनवरी को किया गया, जिसमें 371 कंपनियों के प्रतिनिधि और 24722 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सर्वाधिक वेतन पाने वाले उम्मीदवार

रोजगार मेले में मीनल ओझा और राज तिवारी सबसे अधिक वेतन पाने वाले उम्मीदवार रहे। मीनल ओझा को एचडीएफसी बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर सालाना ₹4,20,000 का पैकेज मिला, जबकि राज तिवारी को सेल्स मैनेजर के पद पर समान पैकेज की पेशकश हुई।

रोजगार देने वाली प्रमुख कंपनियां

क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 और रास्तंत लखनऊ ने 144 युवाओं को रोजगार देकर सबसे अधिक नियुक्तियां कीं। मेले में एचडीएफसी बैंक और सौंदर्या ब्यूटी स्टूडियो ने भी सर्वाधिक पैकेज प्रदान किए।

अभ्यर्थियों का आत्मनिर्भरता की ओर कदम

रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेला न केवल नौकरी, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का भाव भी प्रदान करता है। अभ्यर्थियों ने इस पहल को युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 युवाओं को मिला रोजगार, खिले चेहरे काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 युवाओं को मिला रोजगार, खिले चेहरे

रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेवायोजित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और काशी क्षेत्र के कई प्रमुख अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

काशी सांसद रोजगार मेला में 15000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 15187 अभ्यर्थियों का सेवायोजन करके यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया। मेले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया गया।

इस रोजगार मेले ने काशी के युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करते हुए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *