16th Employment fair Varanasi: बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के प्रेक्षागृह में शनिवार को 16वें रोजगार मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार की राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि देश के 47 स्थानों पर एक साथ यह रोजगार मेला (Employment fair) आयोजित किया गया है, जिसमें कुल 51,286 युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। यह रोजगार मेला सरकार की युवाओं को अवसर देने की नीति का एक और सशक्त उदाहरण है।
Employment fair कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं, चयनित अभ्यर्थियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना रहा।
राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा, “हम चाहते हैं कि युवा देश की विकास यात्रा में भागीदार बनें और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के हर संभव अवसर मिलें।
