साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

वाराणसी। साल 2024 वाराणसी के लिए धर्म, आस्था, राजनीति और विवादों के अनेक मुद्दों के कारण चर्चा का केंद्र बना रहा। ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू होने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुना जाना, साईं मूर्ति विवाद और मदनपुरा में शिव मंदिर मिलने का दावा, ये सभी घटनाएं पूरे साल सुर्खियों में रहीं। आइए नजर डालते हैं इन प्रमुख घटनाओं पर।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ

वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2024 में ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ की शुरुआत हुई। लगभग 30 साल बाद यहां पूजा शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद तहखाने में भी पूजन किया। यह घटना धार्मिक और कानूनी दृष्टि से महत्वपूर्ण बनी रही।

साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

प्रधानमंत्री मोदी का तीसरी बार वाराणसी से सांसद बनना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। हालांकि, इस बार उनकी जीत का अंतर पिछली बार से कम रहा, जो चर्चा का विषय बना। नामांकन से लेकर चुनाव जीतने तक, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। उन्होंने साल 2024 में वाराणसी को कई सौगातें भी दीं।

साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

साईं प्रतिमा विवाद ने पकड़ा जोर

अक्टूबर 2024 में वाराणसी के कुछ धार्मिक स्थलों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का मुद्दा जोर पकड़ गया। पंडित अजय शर्मा के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने इस मुहिम को शुरू किया, जिससे यह मामला महाराष्ट्र तक पहुंच गया। वाराणसी के लगभग एक दर्जन धार्मिक स्थलों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने के दावे ने देशभर में बहस छेड़ दी।

साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

मदनपुरा में प्राचीन शिव मंदिर का दावा

दिसंबर 2024 में मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदनपुरा में प्राचीन शिव मंदिर मिलने का दावा किया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने वहां पूजा की अनुमति मांगी। मामला बढ़ने पर जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और जांच का आश्वासन दिया। यह घटना धार्मिक और सामुदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील बनी रही।

साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

काशी विश्वनाथ धाम के 3 साल पूरे

13 दिसंबर 2024 को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के तीन साल पूरे हुए। इन तीन वर्षों में धाम ने 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मेजबानी की, जिसमें युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस दौरान बाबा के चढ़ावे में हर साल की तरह इस बार भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई।

साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं साल 2024: वाराणसी में धर्म, सियासत और विवादों के इर्द-गिर्द घूमती प्रमुख घटनाएं

धर्म, आस्था और राजनीति से जुड़े इन मुद्दों ने वाराणसी को साल 2024 में राष्ट्रीय सुर्खियों में बनाए रखा। इन घटनाओं ने न केवल वाराणसी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया, बल्कि इसके सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर भी गहरा प्रभाव डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *