2024 में इन मल्टीबैगर शेयरों ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, कुछ ने तो हजारों गुना मुनाफा दिया

2024 शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा साल रहा, लेकिन इस दौरान कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ये मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों को एक साल से भी कम समय में कई हजार गुना रिटर्न देने में सफल रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Elcid Investments है। इस शेयर ने 21 जून 2024 को 3.53 रुपये से बढ़कर 8 नवंबर 2024 को 3,30,473.35 रुपये तक की छलांग लगाई, जिससे निवेशकों को 5,470,154.96 गुना रिटर्न मिला। यानी अगर आपने 21 जून 2024 को 35,000 रुपये का निवेश किया होता तो 6 महीने में वह रकम 3300 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती थी।


दूसरे नंबर पर Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd है, जिसने 4 दिसंबर 2023 को 1.60 रुपये से बढ़कर 25 दिसंबर 2024 को 1,814 रुपये तक का रिटर्न दिया। इसका ऑल टाइम हाई 2,219.95 रुपये था। इसने अपने निवेशकों को 72,460 फीसदी का रिटर्न दिया।


इसके अलावा, निफ्टी 500 इंडेक्स के 33 शेयरों ने भी 100% से लेकर 320% तक का शानदार प्रदर्शन किया। इनमें GE Vernova T&D India (320.7%), Jyoti CNC Automation (302%), Kfin Technologies (197%), Kaynes Technology India (180%) और Dixon Technologies (175%) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *