वाराणसी। मदनपुरा इलाके में एक 250 साल पुराना मंदिर बंद मिला है, जिसे करीब 40 साल से ताला लगा हुआ है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल का दावा है कि पहले इस मंदिर में पूजा होती थी, लेकिन अब मंदिर पर ताला पड़ा हुआ है और स्थानीय लोग यह नहीं बता पाए कि ताला किसने लगाया।
मंदिर लगभग 40 फीट ऊंचा है और इसमें मिट्टी भरी हुई है। मंगलवार को मंदिर के पास पुलिस तैनात की गई, और कुछ देर बाद बंगाली समाज की महिलाएं मंदिर पहुंची और शंखनाद किया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने कहा कि मंदिर यहां पहले से है, पूजा में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाहरी लोगों का यहां क्या काम है? पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।
डीसीपी काशी जोन, गौरव वंशवाल ने बताया कि यह मंदिर कई सालों से बंद पड़ा हुआ था, और कुछ हिंदू संगठनों ने इसे फिर से खोलने और पूजा करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीम ने मंदिर के अभिलेखों का अध्ययन किया है और इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।