वाराणसी। बहन के तिलक और इंगेजमेंट समारोह में गए अश्वनी कुमार राय के खाली घर को निशाना बनाने वाले तीन चोरों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीनाक्षीपुरम (नारायणपुर) डाफी में 16 नवंबर की रात इन चोरों ने घर से नगदी और आभूषण चुराए थे। चोरों ने मात्र ढाई घंटे में इस घटना को अंजाम दिया। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने गुरुवार को लंका थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों से 11 लाख 40 हजार रुपये और आभूषण बरामद किए। डीसीपी काशी जोन ने इस मामले को सुलझाने वाली टीम को ₹25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
एसीपी धनंजय मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शाहिद अंसारी (कन्हई सराय, लोहता), अजय गुप्ता (सालारपुर, सारनाथ), और शत्रुघ्न कुमार (जलालीपट्टी, मडुवाडीह) शामिल हैं। तीनों को पुलिस ने जजेज हाउस के पास से पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि चोरी में मिले आभूषण बेचकर उन्होंने 11 लाख रुपये जुटाए थे। इसके अलावा, नैपुराकलां डाफी क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले की गई चोरी के सामान को भी बेचकर उन्होंने 40 हजार रुपये कमाए थे।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। शाहिद अंसारी के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। अजय गुप्ता के ऊपर कुल 9 मामले दर्ज हैं, और वह रामनगर थाने का गैंगस्टर है। शत्रुघ्न कुमार पर भी 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस सफलता में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र, इंस्पेक्टर संतोष नारायण पांडेय, दरोगा विवेक कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मियों का योगदान रहा। पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी का सामान और कुछ अन्य सामान बरामद किया है, जिसमें एक हार्डडिस्क भी शामिल है।