वाराणसी I उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में करेंगे। यह खेल महाकुंभ 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर के 10,000 महिला और पुरुष खिलाड़ी 35 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
हैंडबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी की पांच बेटियां – रेशमा यादव, उषा प्रजापति, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव – अपने प्रदर्शन का जलवा दिखाएंगी। इन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में शनिवार को हुआ। तमाम आर्थिक कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद, इन बेटियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है।
वाराणसी के परमानंदपुर स्थित बाबू आर. एन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ये खिलाड़ी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। शिविर लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद चार फरवरी को टीम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर रवाना होगी।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की संयुक्त सचिव विभव सिंह और वाराणसी हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने इसे वाराणसी के लिए गौरव का क्षण बताया। यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय खेल के शिविर में वाराणसी की पांच महिला खिलाड़ी चयनित हुई हैं।