कपसेठी में स्वास्थ्यकर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के समय बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वास्थ्यकर्मी से 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े विजय कुमार को बदमाशों ने हथियार दिखाकर नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

जानकारी के अनुसार, सोनभद्र निवासी विजय कुमार, जो पिछले पांच वर्षों से एक आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत हैं, अपनी भांजी की शादी के लिए वाराणसी स्थित बैंक से पैसे निकालने आए थे। बुधवार को एसबीआई बैंक से नकदी लेकर लौटते समय सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास रेलवे फाटक बंद होने पर वे रुके हुए थे। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनकी डिग्गी में रखे 5 लाख रुपये छीन लिए और कपसेठी की ओर भाग गए।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बैंक से जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि, कई घंटों की कोशिशों के बावजूद अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

इस लूट के बाद पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, अंडर ट्रेनिंग एसीपी शुभम कुमार सिंह और कपसेठी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

फिलहाल पुलिस टीम सक्रियता से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *