वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्फीथियेटर मैदान में शनिवार को 68वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल अंडर-14 (बालक/बालिका) चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक टूर्नामेंट के फाइनल में बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को सीधे तीन सेटों में 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की टीम ने जोरदार मुकाबले में महाराष्ट्र को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।
रोमांचक प्रीक्वार्टर और क्वार्टर फाइनल :-
इस चैंपियनशिप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को खेले गए प्रीक्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेल का रोमांच चरम पर दिखा। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडु ने नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) को, उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को, और बिहार ने हरियाणा को 3-1 से हराया। वहीं, अन्य मुकाबलों में मणिपुर ने छत्तीसगढ़ को, राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को और झारखंड ने ओडिशा को मात दी।
बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने यूपी को, पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को, और केरल ने विद्या भारती को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अतिरिक्त, हरियाणा ने दिल्ली को, तमिलनाडु ने बिहार को और पंजाब ने छत्तीसगढ़ को हराकर आगे का रास्ता तय किया।

समापन समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान :-
फाइनल मुकाबलों के बाद आयोजित समापन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों में देश का भविष्य छिपा है। यही खिलाड़ी आने वाले समय में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।
आयोजन सचिव एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ियों के लिए काशी दर्शन की व्यवस्था की, ताकि वे वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव कर सकें। समारोह का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, वाराणसी की प्रवक्ता मोनिका जायसवाल ने किया। आयोजन समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने टूर्नामेंट के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।