वाराणसी। बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल 8 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। वह आईआईटी बीएचयू के एडीडी ग्राउंड में एक भव्य संगीतमय प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम संस्थान के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “काशीयात्रा के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो 7 से 9 मार्च तक चलेगा।
जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें करीब 20,000 छात्र शामिल होंगे। “काशीयात्रा” आईआईटी बीएचयू का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है, जिसमें हर साल देशभर से हजारों प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इस फेस्टिवल में संगीत, नृत्य, नाटक, फैशन शो और अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी।
जुबिन नौटियाल अपनी सॉफ्ट मेलोडी और रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। उनके हिट गानों में “रातां लम्बियां”, “तुम ही आना”, “लूट गए” जैसे कई सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं। वाराणसी में उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया और अन्य विवरण आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।