वाराणसी I कोलकाता में आयोजित 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में BLW (बरेका) के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने कुल 01 गोल्ड, 02 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न सिर्फ बरेका का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।

9वीं राष्ट्रीय रैंकिंग ओपन स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में BLW के सात खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा बनकर भाग लिया। इन खिलाड़ियों में अक्षय दीप उपाध्याय ने 1000 मीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल और 500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतकर बरेका के लिए गौरव का क्षण रच दिया।
इसके अलावा, इशिका उपाध्याय ने 1000 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल और अर्चना उपाध्याय ने वन लैप रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की स्थिति को मजबूत किया।
BLW के कोच श्री फरजम हुसैन ने भी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 02 सिल्वर और 01 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिससे उन्होंने खिलाड़ियों के समक्ष एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में BLW से प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य खिलाड़ी थे – ध्रुवी त्रिपाठी, निहारा त्रिपाठी, विकास यादव और शिवन्या यादव, जिन्होंने उम्दा खेल कौशल दिखाया।
इस अभूतपूर्व सफलता पर बरेका के जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें और उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और श्रेष्ठ प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने ग्राउंड मैनेजर श्रीमती सीमा, कोच श्री फरजम हुसैन और अभिभावकों को भी विशेष बधाई दी।

संस्थान के सचिव श्री आलोक कुमार सिंह सहित बरेका के अन्य अधिकारियों ने भी प्रसन्नता जताते हुए आशा की कि ये खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे।