वाराणसी। मदनपुरा क्षेत्र स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के बंद कपाट बुधवार को प्रशासन ने खोले। इसके साथ ही मंदिर परिसर में सफाई कार्य भी शुरू कर दिया गया। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस तैनाती की गई थी।
प्रदर्शन के बाद मंदिर खोला गया
6 जनवरी को सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और बंगाली महिलाओं के समूह ने गोदौलिया चौराहे पर शंखनाद कर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रशासन से अपील की थी कि चूंकि दस्तावेजों से यह साबित हो चुका है कि मंदिर की जमीन का किसी से लेन-देन नहीं हुआ है, इसलिए पूजा-अर्चना की अनुमति दी जाए।

मामला क्या है?
17 दिसंबर को मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके स्थित मकान नंबर डी-31/65 के पास एक बंद मंदिर मिला। सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मंदिर में पूजा शुरू करने पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने स्वामित्व की जांच के आधार पर उन्हें रोका।
जांच के दौरान जिला प्रशासन ने पाया कि मंदिर सार्वजनिक स्थल है, लेकिन मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। इसके बाद मंदिर के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया, जिससे धार्मिक गतिविधियां पुनः शुरू हो सकें।