कुंग फू प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते

वाराणसी। प्रदेश स्तरीय 21वीं राष्ट्रीय कुंग-फू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांश तिवारी (50 किलो) और रिशु सिंह (55 किलो) ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि 40 किलो भार वर्ग में आस्था ने रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता लेढ़ूपुर स्थित सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 13 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन पर असम की टीम ने कुल 17 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं पश्चिम बंगाल की टीम ने अंडर 11 वर्ग में 13 स्वर्ण पदक हासिल कर दूसरा स्थान, जबकि पंजाब ने अंडर 19 वर्ग में 9 स्वर्ण पदक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने कुल सात स्वर्ण पदकों के साथ सम्मानजनक स्थान हासिल किया।

कुंग फू प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते कुंग फू प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते

प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में परमजीत सिंह और संजय महतो रहे, जबकि संघ के महासचिव हरजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में नई प्रतिभाओं को उभारने में मदद करती हैं। शुभारंभ पशुपति यादव और अरविंद विश्वकर्मा ने किया, जबकि संचालन का जिम्मा गौरव विश्वकर्मा ने संभाला।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *