भाजपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए 168 कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन

वाराणसी। भाजपा में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को कुल 168 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया। रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के लिए 90 लोगों ने और सिगरा स्थित महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष पद के लिए 78 कार्यकर्ताओं ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही प्रदेश परिषद के लिए भी नामांकन किए गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बैंड-बाजे के साथ पहुंचे कार्यकर्ता
सुबह 11 बजे से कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे। कुछ कार्यकर्ता बैंड-बाजे के साथ भी पहुंचे, जिससे माहौल उत्साहित दिखा। दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली। पूर्व सांसद एवं काशी क्षेत्र के पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। जिले के चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और एमएलसी धर्मेंद्र राय भी उपस्थित रहे।


जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के प्रमुख नाम
जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, अरविंद पटेल, वीरू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, पवन सिंह, दिनेश मौर्या, अपराजिता सोनकर और सुनीता सिंह शामिल रहे। महानगर अध्यक्ष पद के लिए अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, वैभव कपूर, राकेश शर्मा, अमित राय, राजेश त्रिवेदी, आत्माविशेश्वर और हरि केशरी ने नामांकन किया।


प्रदेश परिषद के लिए नामांकन
महानगर से अजय सिंह, चंद्र विजय सिंह, प्रमोद यादव, नंदलाल चौहान, किशोर कुमार पांडे और जिले से तीन लोगों ने प्रदेश परिषद के लिए नामांकन भरा।


महानगर कार्यालय में 78 नामांकन पत्र जमा
गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय पर चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने नामांकन प्रक्रिया की निगरानी की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सह चुनाव अधिकारी जेपी सिंह और निर्मला पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *