मेरठ। लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 70 गज के इस मकान में मोईनुद्दीन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियाँ अफ्सा, अजीजा, और अदीबा के शव मिलने से स्थानीय लोग चौंक गए।
मोईनुद्दीन के भाई तसलीम और मोमिन जब घर पहुंचे तो उन्हें दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला। तसलीम ने पास के घर की छत से रोशनदान में खून देखा और शोर मचाया। फिर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए।
मोईनुद्दीन का शव गठरी में बंधा हुआ था, जबकि आसमा और उनकी तीनों बेटियाँ बिस्तर पर मृत पड़ी थीं। घर में खून से सना माहौल था और सामान बिखरा पड़ा था।
तीन शादियों का गहरा कनेक्शन
मोईनुद्दीन की यह तीसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी जफरा की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, दूसरी शादी नारा से हुई थी, जो तलाक में खत्म हुई। तीसरी शादी आसमा से दस साल पहले हुई थी, जो पहले से शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे थे।
शक की सुई परिवार पर
पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। आसमा के भाई ने बताया कि मोईन ने अपने भाई को साढ़े चार लाख रुपये उधार दिए थे। पुलिस फिलहाल रिश्तेदारों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने हत्या के कारणों में पारिवारिक विवाद और पैसों की लेन-देन को प्रमुख माना है और जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों के मुताबिक, मोईन का परिवार शांति प्रिय और सीधा-सादा था। डेढ़ महीने पहले ही यह परिवार सुहेल गार्डन में शिफ्ट हुआ था।
यह हत्या कई सवाल खड़े करती है। क्या यह पारिवारिक विवाद का परिणाम है, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है? पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है।