अयोध्या रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर काशी में आदि केशव मंदिर में विशेष पूजन

वाराणसी। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर काशी के प्राचीन विष्णु तीर्थ आदि केशव मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन विशेष पूजन और आरती का आयोजन किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भगवान रामलला के चित्र के साथ पूजन संपन्न हुआ।


आदि केशव मंदिर के महंत पंडित विनय कुमार त्रिपाठी के आचार्यत्व में भगवान आदि केशव को फल-फूल, भोग अर्पित कर पर्यावरण संरक्षण, गंगा निर्मलीकरण और आरोग्यपूर्ण भारत के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान नदियों को मां का स्वरूप मानते हुए उनके संरक्षण का आह्वान किया गया।


गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन प्रकृति प्रेम और पर्यावरण चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान श्री राम के प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षाओं में निहित है।


उन्होंने यह भी कहा कि जैसे जन-जन ने श्री राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है, वैसे ही अब हर व्यक्ति को उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। विकसित भारत के निर्माण के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस कार्यक्रम में विनय कुमार त्रिपाठी, नंदलाल, गोविंद लाल पाण्डेय, राजनाथ, ऋत्विक और स्मृति सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *