इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस बार टीम में सबसे बड़ा बदलाव मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शमी की वापसी पर सभी की निगाहें
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद वह चोट और फिटनेस से जुड़ी समस्याओं के कारण टीम से बाहर रहे। टखने की सर्जरी और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब उन्होंने टीम में वापसी की है। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन और फिटनेस चयनकर्ताओं के लिए अहम रहेगा, खासकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल
अन्य खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर
वनडे टीम की घोषणा बाकी
टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी वनडे टीम की घोषणा नहीं की है।
पहला मुकाबला 22 जनवरी को
टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए साल की धमाकेदार शुरुआत का मौका होगा।
