जौनपुर। चाइनीज मांझे के कारण जौनपुर में एक और गंभीर हादसा सामने आया है। रविवार सुबह सैदनपुर गांव के 18 वर्षीय हर्ष मौर्या की गर्दन चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गई। हादसा उस समय हुआ जब हर्ष बाइक से पुरानी सब्जी मंडी जा रहा था। सिटी स्टेशन के पास ओवर ब्रिज पर मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रशासनिक सख्ती के बावजूद जारी है अवैध बिक्री
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका और कोतवाली पुलिस द्वारा मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद अवैध बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है।
हादसों पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम
जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।