प्रयागराज। लोक सेवा आयोग इलाहाबाद से पदोन्नति पाकर डॉ. आनंद कुमार सिंह “अन्नू” को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर का पहला सहायक कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
डॉ. आनंद कुमार सिंह मूल रूप से जौनपुर जिले के खुटहन ब्लॉक के निवासी हैं। उनके पिता, स्वर्गीय संकटा प्रसाद सिंह भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सहायक कुलसचिव पद पर कार्यरत रहे थे। उनके परिवार का शिक्षा और समाज सेवा से गहरा नाता है। उनके बाबा, स्वर्गीय राम इकबाल सिंह, लंबे समय तक नगवा गांव के निर्विरोध प्रधान रहे।
डॉ. आनंद के बड़े भाई, डॉ. अरुण कुमार सिंह, जौनपुर के खेतासरा में प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ. आनंद कुमार सिंह की यह उपलब्धि उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।