वाराणसी I वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पालि एवं बौद्ध अध्ययन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर और नव नालंदा महाविहार के कुलपति, प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ‘एट होम रिसेप्शन’ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के उपरांत राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष, देश के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, विद्वानों और शिक्षाविदों को इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। प्रोफेसर सिंह ने भारतीय डाक सेवा की विशेष प्रतिनिधि द्वारा व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि होंगे, जो 1950 के बाद चौथी बार है जब किसी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
