लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई, जिससे शीतलहर का प्रभाव और बढ़ गया। राज्य के कई हिस्सों में सुबह और शाम को घने कोहरे की चादर छाई रही। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। नोएडा और गाजियाबाद सहित कई जिलों में बारिश के चलते दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।
कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, गोरखपुर, और बहराइच समेत राज्य के अधिकांश जिलों में ठंड और कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को बारिश हुई और 17 से 20 जनवरी के बीच मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं और भारी बारिश ने लोगों को मुश्किलों में डाला।
कोहरे और ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही, कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए भी अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, झांसी और बहराइच जैसे शहरों में घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है।
बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र में अलर्ट
बुंदेलखंड और आगरा के 16 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का खतरा बना हुआ है, जबकि 18 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, झांसी, और ललितपुर जैसे इलाके शामिल हैं। मंगलवार को लखनऊ, वाराणसी और बलिया में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई।
42 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सहित 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर फिलहाल बना रहेगा।
नागरिकों के लिए सतर्कता की सलाह
पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव संभव है। नागरिकों को घने कोहरे और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।