मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके खार स्थित अपार्टमेंट में जानलेवा हमला हुआ। चाकू से किए गए हमले में सैफ को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर पर चोटें आईं। घटना के बाद उन्हें रात 2 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है।
जानिए घटना की पूरी कहानी :-
यह हमला सैफ और करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुआ। कमरे में मौजूद हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने बंधक बना लिया। उनकी चीखें सुनकर सैफ वहां पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उन पर चाकू से वार कर दिया।
मुंबई पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 15 टीमें गठित की हैं। जिसमे 7 टीमें बांद्रा पुलिस स्टेशन की और 8 टीमें क्राइम ब्रांच की हैं। पुलिस ने घर में मौजूद तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें घायल हाउसकीपर भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर ने दूसरी बिल्डिंग से सैफ के अपार्टमेंट में प्रवेश किया।

अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सफल सर्जरी के बाद निकाला गया। उनके बाएं हाथ और गर्दन पर गहरे घावों का प्लास्टिक सर्जरी से इलाज किया गया है।
यह घटना हाई सिक्योरिटी सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पड़ोसी और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वे लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही थीं।

हमलावर की मंशा पर दो थ्योरी :-
- चोरी की नीयत : सैफ की टीम ने बयान जारी कर बताया कि हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था।
- आंतरिक साजिश : पुलिस को शक है कि घर में मौजूद किसी व्यक्ति ने हमलावर को अंदर प्रवेश करने में मदद की।
एक्टर मनोज तिवारी ने सैफ के जल्द ठीक होने की कामना की और कहा कि वे करीना और उनके परिवार से बात करेंगे। इस बीच, फैंस भी सैफ की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी जल्द होगी।
