वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत करसड़ा गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा दोपहर के समय हुआ, जब परदेशी (26) और अवनीश (21) एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से परदेशी, जो सोनभद्र का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
अखरी चौकी प्रभारी अवनीश मिश्रा ने बताया कि मामले में एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा घायल है। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।