वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हर प्रसाद गुप्त इन्क्यूबेशन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इन्क्यूबेशन सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया।
इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ ने विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए उत्साहित किया। इस मौके पर हैप्पी लाईफ टेक्नोसॉफ्ट के निदेशक संदीप कुमार और इन्क्यूबेशन सेंटर के सर्वेन्द्र कुमार खरवार ने विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप से जुड़ी समस्याओं का समाधान दिया और उन्हें इस क्षेत्र में उन्नति की दिशा में मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में अर्जुन, सुहानी, रितिका, राजनंदिनी, धर्मेंद्र, उत्कर्ष, गौरव, हर्षित, संजीव, सरस्वती, अनामिका, मो. अनस, आयुषी, रानी, प्रियांशु, हर्षित, निहाल, साक्षी, नेहा, काजल, आनास, आयुषी, राजेश यादव सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।