इस्लामाबाद I पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी करार दिया है। अदालत ने इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई है और उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, बुशरा बीबी को सात साल की जेल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।
अगर इमरान खान और उनकी पत्नी जुर्माने की राशि नहीं भरते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में इमरान खान को छह महीने और बुशरा बीबी को तीन महीने की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।