वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बी.कॉम पंचम सेमेस्टर की 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने जानकारी दी कि यह फैसला चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा के समय-सारणी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
परीक्षाओं में बदलाव :-
- स्नातक मनोविज्ञान विज्ञान पंचम सेमेस्टर (द्वितीय प्रश्न पत्र) की 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 19 फरवरी को होगी।
- स्नातक वनस्पति विज्ञान पंचम सेमेस्टर (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा 20 जनवरी को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से नई तिथियों के अनुसार तैयारी करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर नोटिस चेक करें।