वाराणसी I पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डीसीपी चंद्रकांत मीना वरूणा के नेतृत्व में पांडेपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी विदुष सक्सेना और लालपुर थाना प्रभारी भी शामिल रहे।
डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि शहर में कई जगह अतिक्रमण की शिकायतें आती रहती हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलेगा और दुकानदारों को निर्देशित किया जाएगा कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें। अभियान में किसी भी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही, जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उनके सामान को जब्त किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान जारी रहेगा और थाना अध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।