वाराणसी I वाराणसी शहर में पार्किंग की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मैदागिन क्षेत्र में एक और पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत, पार्किंग के लिए कुछ जमीन मालिकों से बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ सही रहा तो टाउनहॉल पार्किंग फुल होने के बाद भी लोगों को एक नया विकल्प मिलेगा।
नई पार्किंग से शहर में जाम की समस्या में राहत मिलेगी और श्रद्धालु व पर्यटक बिना भटकें अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे। नगर निगम के राजस्व विभाग ने क्षेत्र का निरीक्षण कर चार प्रमुख स्थानों की पहचान की है और सर्वे किया जा रहा है।
मैदागिन क्षेत्र में दवा मंडी, गल्ला मंडी, बनारसी साड़ी और सोना-चांदी की मंडियां स्थित हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र में अधिक भीड़ रहती है। यहां पार्किंग की सुविधा मिलने से भक्तों को विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर की ओर जाने में भी सहूलियत होगी।
यह पार्किंग योजना शहर में पहले से मौजूद स्मार्ट सिटी पार्किंग जैसे बेनियाबाग, टाउनहॉल और गोदौलिया की पार्किंग की तरह ही लागू की जाएगी, जिन्हें अक्सर फुल होने की समस्या होती है।
