मीरजापुर। थाना लालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वध के लिए ले जाए जा रहे कुल 48 गोवंशों को बरामद किया। यह करवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे गो-तस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम बामी मोड़ हाइवे और ग्राम धसड़ा मोड़ हाइवे के पास से दो वाहनों एक ट्रक और एक पिकअप को रोका। इन वाहनों में क्रूरता से बांधकर गोवंशों को ले जाया जा रहा था।

वाहन चालक और अन्य लोग कुहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक में कूटरचित नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था।
बरामदगी का विवरण :-
- पिकअप वाहन (UP50BT0167) : 08 गोवंश
- ट्रक (कूटरचित नंबर UPT1763, असली नंबर BR45GB2269) : 40 गोवंश

बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और उप-निरीक्षक विजय कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
