प्रयागराज। महाकुंभ मेले में रविवार को भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है, जिसने पूरे मेले में हड़कंप मचा दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग टेंट में खाना बनाने के दौरान लगी हो सकती है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस आग ने 200 से अधिक टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया और सिलेंडरों के फटने से स्थिति और गंभीर हो गई।
सेक्टर 19 से शुरू होकर सेक्टर 20 तक फैली आग
यह घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लोहे के ब्रिज के पास शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण सेक्टर 20 तक फैल गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन हवा के चलते आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है, और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।
गीता प्रेस और धर्म संघ शिविर भी चपेट में
आग की चपेट में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर और धर्म संघ शिविर भी आ गए। अब तक 50 से अधिक टेंट पूरी तरह जल चुके हैं। घटनास्थल पर धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठते देख मेला क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सेक्टर 20 के टेंटों पर भी आग फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
राहत कार्य में जुटा प्रशासन
फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, और अधिकारी हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे और हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए राहत कार्य में जुटा हुआ है। आग पर जल्द काबू पाने और स्थिति सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
