वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कुंड इलाके में रविवार रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने तवे से सिर पर वार कर युवक की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय राहुल सेठ के रूप में हुई है, जो दारानगर का निवासी था और लक्ष्मी कुंड में शशी झा के मकान में किराए पर रहता था। उसी मकान में गुजरात के जामनगर के निवासी राजानी रवि योगेश भी किराएदार थे।
रविवार रात राहुल और राजानी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर राजानी ने तवे से राहुल के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह विवाद मामूली कहासुनी का परिणाम बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
