Donald Trump ने शपथ ग्रहण के साथ लिये कई बड़े फैसले, WHO से अमेरिका बाहर

वॉशिंगटन I अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण किया। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित इस भव्य समारोह में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मौजूद थे। इस दौरान मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एपल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शोउ ज़ी च्यू जैसे लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Donald Trump ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपने कार्यकाल की शुरुआत कई बड़े फैसलों के साथ की। उन्होंने विभिन्न कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनका प्रभाव अमेरिका और दुनिया पर गहरा पड़ सकता है।


क्षमा आदेश
Donald Trump ने छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर हमले में शामिल 1,500 समर्थकों और अन्य आरोपियों को माफी दी। इस हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हुए थे और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण पर सवाल उठे थे। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षमा की बात कही थी, जिसे उन्होंने पदभार संभालते ही लागू कर दिया।


टिकटॉक प्रतिबंध पर 75 दिनों की राहत
Donald Trump ने चीन की वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को 75 दिनों के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि इस दौरान प्लेटफॉर्म का राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर उचित प्रस्ताव तैयार किया जाए।


पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका बाहर
Donald Trump ने ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह समझौता अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है। उनके इस फैसले ने वैश्विक पर्यावरण प्रयासों को झटका दिया है।

Donald Trump ने शपथ ग्रहण के साथ लिये कई बड़े फैसले, WHO से अमेरिका बाहर Donald Trump ने शपथ ग्रहण के साथ लिये कई बड़े फैसले, WHO से अमेरिका बाहर

WHO से अमेरिका अलग
कोरोना महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए Donald Trump ने अमेरिका को इस संगठन से अलग करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि WHO ने चीन को तवज्जो दी और अमेरिका के साथ धोखा किया।


मौत की सजा की बहाली
Donald Trump ने संघीय अपराधों में दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की और अटॉर्नी जनरल को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी राज्यों में घातक इंजेक्शन उपलब्ध हों।


विदेशी सहायता निलंबित
Donald Trump ने 90 दिनों के लिए यूक्रेन समेत सभी देशों को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद अस्थायी रूप से रोक दी। इस दौरान विदेशी सहायता कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।


अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
अमेरिकी नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मजबूत करते हुए Donald Trump ने एक आदेश जारी किया। इसमें सरकारी एजेंसियों को ऐसे मामलों में कार्रवाई से रोकने का प्रावधान किया गया है।


आव्रजन पर अंकुश
ट्रंप ने अवैध आव्रजन को रोकने और जीवाश्म ईंधन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्यकारी आदेश जारी किए।


ट्रंप के फैसलों पर दुनिया की नजर
Donald Trump ने अपने इन फैसलों के जरिए स्पष्ट किया है कि उनका प्रशासन अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देगा। पेरिस समझौते और डब्ल्यूएचओ से अलग होने के फैसले को लेकर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *