UP Board Exam की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार परीक्षाओं में पारदर्शिता और नकलविहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर क्रमांक और आखिरी पेज पर बार कोड लगाया जाएगा। इससे कॉपियों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ या गड़बड़ी की संभावना पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
नई व्यवस्था की प्रमुख बातें
- हर पेज पर क्रमांक: कॉपियों के हर पन्ने पर क्रमांक अंकित होगा, जिससे पेज फाड़ने या बदलने पर तुरंत गड़बड़ी पकड़ी जा सकेगी।
- बार कोड: उत्तर पुस्तिकाओं के पहले और आखिरी पेज पर बार कोड लगाया जाएगा।
- धागे से सिलाई: कॉपियों को धागे से सिला गया है, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्नों को बदला न जा सके।
- रंगीन कॉपियां: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों को अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है।
- हाईस्कूल की “अ” कॉपी डार्क ब्राउन और “ब” कॉपी डार्क वायलेट रंग की होगी।
- इंटरमीडिएट की “अ” कॉपी डार्क पिंक और “ब” कॉपी डार्क लाल रंग की होगी।
- सिक्योरिटी कोड और लोगो: सभी कॉपियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो और सिक्योरिटी कोड प्रिंट किया गया है।
UP Board की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। जिले में परीक्षा की तैयारियों को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।