डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: AI में 500 अरब डॉलर का निवेश, 1 लाख नौकरियां सृजित होंगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी ‘स्टारगेट’ के जरिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। यह परियोजना ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन AI जैसी बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी में बनाई गई है। माना जा रहा है कि यह AI और आईटी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

डेटा सेंटर से होगी शुरुआत:
‘स्टारगेट’ परियोजना की शुरुआत टेक्सास में 10 डेटा केंद्रों के निर्माण से होगी। यह उद्यम एआई के लिए उन्नत बुनियादी ढांचा तैयार करेगा, जिसमें डेटा केंद्र और ऊर्जा उत्पादन सुविधाएं शामिल हैं। ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन AI ने इस परियोजना को वित्तीय सहयोग देने की योजना बनाई है।


व्हाइट हाउस में घोषणा:
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का ऐलान किया। इस अवसर पर ओरेकल के अध्यक्ष लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपन AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन उपस्थित थे।


नौकरी के अवसर:
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘स्टारगेट’ परियोजना के तहत अमेरिका में 1,00,000 से अधिक नई नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने इसे AI के क्षेत्र में अमेरिका के लिए गेम-चेंजर बताया। ट्रंप ने कहा, “यह परियोजना अमेरिका को AI में वैश्विक नेता बनाएगी।”


परियोजना का महत्व:
‘स्टारगेट’ का उद्देश्य अमेरिका को AI क्षेत्र में चीन के साथ हो रही प्रतिस्पर्धा में बढ़त दिलाना है। AI के लिए आवश्यक उन्नत बुनियादी ढांचे का निर्माण करके यह परियोजना वैश्विक AI दौड़ में अमेरिका को आगे रखेगी।


एलन मस्क की गैरमौजूदगी:
इस परियोजना में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और ओपन AI के शुरुआती निवेशकों में से एक एलन मस्क का नाम शामिल नहीं है। मस्क ने ओपन AI के मुनाफे वाले मॉडल की आलोचना की थी और बाद में अपना खुद का एआई उद्यम ‘xAI’ शुरू किया।


भविष्य की योजना:
परियोजना की शुरुआत 100 अरब डॉलर के शुरुआती निवेश से होगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य AI के लिए आवश्यक डेटा केंद्र और ऊर्जा संसाधनों का निर्माण करना है, जो इस क्षेत्र के तेजी से बढ़ते परिदृश्य को मजबूत बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *