वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को 42 लाख रुपए के हवाले के साथ गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति हावड़ा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था।
जीआरपी टीम ने उसे देखा, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलते ही इनकमटैक्स की टीम भी मौके पर पहुंची।

जीआरपी अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त पैसे का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह मामला हवाला का प्रतीत हुआ। जीआरपी और इनकमटैक्स की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है।