वाराणसी। प्रबुद्धजन काशी न्यास द्वारा बुधवार को डॉ. आनन्द कुमार सिंह ‘अन्नू’ के सहायक कुलसचिव पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पिशाच मोचन, लहुराबीर स्थित प्लानर हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व आचार्य प्रो. रामाशंकर त्रिपाठी ने की। उन्होंने डॉ. सिंह को चहुमुखी प्रतिभा के धनी, संस्कारवान, मिलनसार और मददगार व्यक्तित्व के धनी बताया।

डॉ. आनन्द कुमार सिंह की पदोन्नति मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर में सहायक कुलसचिव पद पर हुई है। इस मौके पर कबीर मठ, लहराता के महन्त गोविंद दास ने इसे उनकी मेहनत और नेक कर्मों का परिणाम बताया। प्रो. प्रदीप पांडेय ने डॉ. सिंह को अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और भरोसेमंद बताया। एडीजीसी क्रिमिनल, वाराणसी डॉ. प्रमथेश पाण्डेय ने कहा कि ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन ही उनकी सफलता का आधार है।
महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने डॉ. आनन्द सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. सिंह मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में चहुमुखी विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. आनन्द कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने नए दायित्व को पूरी मेहनत और निष्ठा से निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय सिंह गौतम ने किया।
समारोह में प्रो. रघुवीर सिंह तोमर, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. नंदू सिंह, डॉ. श्रुति प्रकाश द्विवेदी, राजेश राय, सुभाष ननंद चतुर्वेदी, अजय कृष्ण, डॉ. अशोक सिंह, एडवोकेट विनयकांत मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
