नई दिल्ली I केंद्र सरकार ने कैब सेवा प्रदाताओं ओला और उबर से जवाब मांगा है कि क्यों एक ही स्थान की यात्रा के लिए अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (आईफोन और एंड्रॉयड) पर अलग-अलग किराया दिखाया जा रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी दी कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने इस मामले में दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
जोशी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से ओला और उबर से सवाल किया है कि क्यों एक ही स्थान के लिए आईफोन और एंड्रॉयड के जरिए अलग-अलग भुगतान लिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इसे उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार का उल्लंघन करार दिया और इन आरोपों की गहन जांच की बात की थी।