नई दिल्ली I केंद्र सरकार ने वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को FCRA लाइसेंस दे दिया है, जिसके बाद विदेशी भक्त अब इस मंदिर में खुलकर दान दे सकेंगे। इस लाइसेंस के लिए कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति ने आवेदन किया था और कोर्ट की मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई।
प्रबंधन समिति का कहना है कि मंदिर के खजाने में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राएं हैं और भविष्य में भी विदेशों से दान प्राप्त करने का इरादा है। यह मंदिर पहले निजी प्रबंधन के अधीन था, जिसे अब कोर्ट द्वारा गठित समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बांके बिहारी मंदिर का निर्माण 550 साल पहले हुआ था और यह वर्षों से पुजारियों के परिवारों द्वारा संचालित होता रहा है। अब राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद मंदिर का प्रबंधन कोर्ट की समिति के द्वारा किया जा रहा है। FCRA रजिस्ट्रेशन के तहत, मंदिर अब विदेशी दान प्राप्त कर सकेगा और इसका उपयोग करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य था, जिससे यह प्रक्रिया संभव हो पाई।