गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली अभेद सुरक्षा घेरे में, 60 हज़ार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

नई दिल्ली I गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी पूरी तरह से अभेद सुरक्षा घेरे में होगी। डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। राजधानी में 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इस दौरान 60,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें से 15,000 जवान कर्तव्य पथ के आसपास सुरक्षा संभालेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सुरक्षा बलों में पैरामिलिट्री फोर्स, एनएसजी कमांडो, एसपीजी कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और डॉग स्क्वॉड शामिल होंगे। नई दिल्ली में 7,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 1,000 कैमरे परेड रूट पर नजर रखेंगे। इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) का उपयोग किया गया है, जो संदिग्ध अपराधियों और आतंकवादियों की पहचान करने में मदद करेगा।

एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात

किसी भी हवाई हमले को रोकने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। 25 जनवरी की रात से ही ऊंची इमारतों पर 100 से ज्यादा स्नाइपर्स तैनात होंगे। लुटियन जोन में 10 जगहों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन लगाई गई हैं।

नकली पास से एंट्री असंभव

इस बार एंट्री पास पर क्यूआर कोड लगाया गया है, जिससे नकली पास के जरिए एंट्री नहीं हो सकेगी। यहां तक कि पुलिसकर्मियों के पास पर भी क्यूआर कोड है, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी।

डीसीपी नई दिल्ली ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। राजधानी में सुरक्षा इतनी कड़ी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *