प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस आयोजन के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी प्रयागराज पहुंचे और संगम स्नान किया। वे विपक्षी दलों के पहले बड़े नेता हैं जिन्होंने इस महाकुंभ में भाग लेकर आस्था प्रकट की है।
बीजेपी का तंज: “देर आए, दुरुस्त आए”
सपा प्रमुख के संगम स्नान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाएं देखकर अब शायद लोगों को डराना बंद कर देंगे। गंगा और संगम में स्नान से मन को शांति मिलती है। उम्मीद है कि अब सपा मुखिया का चित्त शांत होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव बीते दिनों लगातार कुंभ को लेकर नकारात्मक बयानबाजी और अफवाहें फैला रहे थे।

राकेश त्रिपाठी ने कहा, “अखिलेश यादव ने आज अपनी आंखों से व्यवस्थाओं का अनुभव किया है। अब उम्मीद है कि वे झूठे आरोप लगाना और लोगों को गुमराह करना बंद करेंगे। संभवतः अब वे कुंभ की तारीफ में कुछ शब्द लिखेंगे।”
अखिलेश यादव लंबे समय से महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी आपत्ति जताई थी। हालांकि, इससे पहले उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था।
राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे की संभावना
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में महाकुंभ पहुंच सकते हैं और संगम स्नान कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो महाकुंभ 2025 राजनीतिक गतिविधियों का बड़ा मंच बन सकता है।