वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन ने सभी सरकारी अंग्रेजी और देशी शराब के ठेकों को बंद रखने का सख्त आदेश जारी किया था। इसके बावजूद आदमपुर के गोलगड्डा इलाके में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी रही। क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह से ही कुछ चखना दुकानदारों ने शराब और बियर ऊंचे दामों पर खुलेआम बेची।
आश्चर्यजनक रूप से, इस अवैध गतिविधि का केंद्र पुलिस की नजरों से मात्र 50 मीटर की दूरी पर था। आदमपुर पुलिस पिकेट और रूट डायवर्जन पर तैनात जवानों की मौजूदगी के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय दुकानदारों ने गणतंत्र दिवस की छुट्टी को भुनाते हुए शराब की कीमतें कई गुना बढ़ा दीं। सामान्य दिनों की तुलना में शराब और बियर महंगे दामों पर बेची गई, जिससे लोगों की मजबूरी दुकानदारों के लिए मुनाफे का जरिया बन गई।

घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जनता का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की गतिविधियों का जारी रहना नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसा है।