प्रयागराज। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में भक्तों का सैलाब उमड़ा, जिससे एक दिन के लिए यह शहर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर बन गया। मंगलवार को 3.90 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ने पर यह आंकड़ा 4.60 करोड़ तक पहुंच गया। टोक्यो, जिसकी आबादी 3.74 करोड़ है, को भी प्रयागराज ने पीछे छोड़ दिया।
भीड़ के प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क
भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। मेला क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में कार से न आएं और पैदल या बाइक से यात्रा करें, ताकि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
भीड़ के कारण जाम और कठिनाइयां
मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण श्रद्धालुओं को 20 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। संगम से 15 किमी तक का एरिया पूरी तरह जाम है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासनिक तैयारी और आपातकालीन बैठकें
सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक अधिकारियों ने कई आपात बैठकें कीं। ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर रणनीतियां बनाई। रेलवे, पुलिस, ITBP और CRPF सहित कई विभागों के अधिकारी इन बैठकों में शामिल हुए।