वाराणसी I काशी में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। महाकुंभ की भीड़ काशी में पहुंच रही है, जिससे प्रशासन ने शहर के नौ कालेजों में होल्डिंग एरिया बनाए हैं। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
एडीएम वित्त व राजस्व वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कालेज, राजकीय क्वींस कालेज, जूनियर हाईस्कूल कबीरचौरा, हरिश्चंद्र इंटर कालेज, मछोदरी स्मार्ट स्कूल, राजघाट प्राथमिक विद्यालय, डालिम्स लहुराबीर, सनबीम स्कूल दुर्गाकुंड और आर्य महिला महाविद्यालय में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
इस व्यवस्था के तहत बिस्तर, कंबल आदि की व्यवस्था की गई है क्योंकि वाराणसी में श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ बढ़ गई है कि होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। प्रशासन ने 5 फरवरी तक वाराणसी के शहरी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश दिए हैं।